पंजाब सरकार 20 तक पूरी करे तबादलों व तैनातियों की प्रक्रिया : चुनाव आयोग

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए जाने वाले तबादलों/तैनातियों संबंधी पहले तय की गई तारीख में बदलाव करते हुए अब तबादलों/तैनातियों की प्रक्रिया 20 फरवरी, 2019 तक मुकम्मल करने के आदेश दिए हैं।

साथ ही कहा कि राज्य सरकार यह प्रक्रिया समय पर पूरी कर इस संबंध में की गई कार्रवाई से आयोग को 25 फरवरी तक सूचित करना होगा। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने इससे पहले तबादले और तैनातियों की प्रक्रिया 28 फरवरी पूरी कर इस संबंध में आयोग को मार्च के पहले सप्ताह में सूचित करने के लिए कहा था।

swetha