चुनाव आयोग के कैमरों सहित स्कूल का अन्य सामान चोरी

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 11:16 AM (IST)

 मुकेरियां : मुकेरियां उपमंडल के गांव साहिब दा पिंड में गत रात्रि चोरों ने सरकारी एलीमैंट्री स्मार्ट स्कूल में से वोटों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए कैमरे समेत स्कूल का कीमती सामान चोरी कर लिया है। इस संबंध में गांव के सरपंच चरनजीत सिंह ने बताया कि सुबह जब स्कूल का सफाईकर्मी स्कूल में सफाई करने पहुंचा तो उसने स्कूल के दरवाजों के टूटे ताले देखे तो उसके बारे बताया जिस पर वह अन्य व्यक्तियों के साथ स्कूल में पहुंचा तो देखा के स्कूल के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। 

इसके बारे मैं स्कूल की अध्यापिका गगनदीप कौर को सूचित किया गया। उन्होंने तुरंत स्कूल पहुंच कर बताया कि स्कूल के समान के साथ चुनावों के मद्देनजर कुछ दिन पहले ही स्कूल के अंदर चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया एक कैमरा भी चोरों ने चुरा लिया और चोर स्कूल से एक कम्प्यूटर सेट, एक एल.ई.डी., दो की-बोर्ड, बच्चों के लिए लगाया गया 1 प्रोजैक्टर, अलमारी का सामान, 1 पंप चोरी कर ले गए। इसके अलावा स्कूल का और क्या-क्या सामान चोरी हुआ हैं, इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना थाना मुकेरियां को दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News