पंजाब के इन 6 नेताओं को चुनाव आयोग ने घोषित किया Disqualified, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 05:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : भारत चुनाव आयोग ने 6 नेताओं को आयोग्य घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने वाले 6 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि इन उम्मीदवारों ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 78 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने चुनाव खर्च का विवरण आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, जिससे ये उम्मीदवार अगले 3 साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।

यह भी पढें : पंजाब सियासत में हलचल, सुखबीर बादल का श्री अकाल तख्त में दिया स्पष्टीकरण सार्वजनिक

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी 6 उम्मीदवार गुरदासपुर जिले से संबंधित हैं। 15 जुलाई 2024 को भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत बटाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले सुच्चा सिंह, कादियां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रेम सिंह और हरदीप सिंह, गुरदासपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार सनी, करणदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी भारत के चुनाव आयोग ने अगले 3 वर्षों के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News