चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत का लिया नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़  (भुल्लर): चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा शाहकोट उप-चुनाव पर लागू चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत का नोटिस लिया है। इस संबंधी अकाली दल के प्रमुख नेताओं ने यहां मुख्य चुनाव अधिकारी डा. ए. करुणा राजू को शिकायत दी। आयोग ने मामले से संबंधित हलके के चुनाव अधिकारियों से जानकारी मांगी है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अकाली दल के नेताओं ने चुनाव आयोग को दी शिकायत में कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में प्रैस कांफ्रैंस करना सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। कमीशन से यह भी मांग की गई है कि शाहकोट हलके में ऑब्जर्वर भेजे जाएं और मतदान अर्धसैनिक बलों की निगरानी में होना चाहिए।

Punjab Kesari