चुनाव में किया था मुफ्त प्लाट देने का वायदा, सरपंच ने अपनी जमीन से दे दिए 64 प्लाट

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 03:52 PM (IST)

फाजिल्का: चुनाव के समय अक्सर कई नेता बड़े-बड़े वायदे करते हैं और बाद में यह वायदे किसी को याद नहीं रहते। लेकिन जिला फाजिल्का के बलूआना हलके के गांव ढींगा वाली में सरपंच योगेश सहारण ने गांव के गरीब लोगों के साथ किए वायदे पूरे करके दिखाए हैं।

सरपंच योगेश सहारण ने अपनी मल्कियत वाली जमीन से 64 प्लाट बांटकर गरीबों को दीपावली का तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार गांव ढींगा वाली के सरपंच योगेश सहारण ने बताया कि जब वह सरपंच के चुनाव के लिए छप्पड़ किनारे बैठे बेघर लोगों के पास वोट मांगने गए तो उन्होंने कहा कि उनको हाईकोर्ट द्वारा छप्पड़ की पंचायती जमीन खाली करने के आदेश दिए गए हैं।

इसलिए उनको रहने के लिए घर की जरूरत है। इसपर उन्होंने बेघर लोगों को घर देने का वायदा किया था कि अगर मैं जीत गया तो आपको अपनी जमीन में से प्लाट दूंगा। अब दीपावली मौके योगेश ने अपनी 2 एकड़ जमीन में नक्शा बनाकर 64 लोगों को सवा चार मरले के प्लाट बांटे हैं।

इस बारे गांव के पूर्व सरपंच राम चंद्र गोदारा ने कहा कि योगेश सहारण ने अपनी जमीन गरीबों को दे दी है और अब प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत उनको घर भी बनवा कर दिए जाएंगे।

Vaneet