मैडीकल अस्पताल में बिजली बंद, आई.सी.यू. में भर्ती 25 मरीजों का बढ़ा मर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 12:27 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): यहां की बाबा फरीद यूनिवॢसटी ऑफ हैल्थ साइंसिज अधीन काम कर रहे गुरु गोविंद सिंह मैडीकल कालेज को सुर्ख़ियों में रहने की आदत बन गई है। ताजा मसला यहां के मुख्य आई.सी.यू. का है जहां गत 30 घंटों से बिजली बंद है व उसे चालू करने के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही, जिस कारण यहां दाखिल 25 के करीब मरीजों के लगी मशीनें बंद पड़ी हैं व उनकी जान को खतरा बना हुआ है।

 जानकारी अनुसार गुरु गोविंद सिंह मैडीकल अस्पताल के अलग-अलग बीमारियों से संबंधित वार्डों व एमरजैंसी में से बहुत ही नाजुक हालत वाले व गंभीर मरीजों को डाक्टरों की 24 घंटे निगरानी में आई.सी.यू. में रखा जाता है। इस समय भी इस यूनिट में 25 के करीब अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं बिजली बंद होने से मरीजों के परिवारों में हड़कंप मच गया है। आई.सी.यू. में दाखिल अपने एक नजदीकी रिश्तेदार मरीज का स्वास्थ्य जानने गए समाज सेवी सरदूल सिंह ने बताया कि आई.सी.यू. में जाकर जब देखा तो उसके होश उड़ गए कि मरीजों को लगाई गईं सभी मशीनें बंद हैं। उन्होंने बताया कि यहां सभी मरीज बहुत ही गंभीर हालत में हैं व बिजली गत 30 घंटों से बंद होने कारण मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने आई.सी.यू. में मौजूद कर्मचारियों के साथ इस बारे में बात की तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। 

Des raj