15 मिनटों में इलेक्ट्रिशियन की चमकी किस्मत, हुआ मालामाल
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 06:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के एक व्यक्ति की मात्र 15 मिनट में किस्मत चमक गई है। जानकारी व्यक्ति कि 2 दिन में तीसरी बार लॉटरी लगी है। लॉटरी जीतने वाला व्यक्ति रमेश कुमार फाजिल्का का रहने वाला है और इलेक्ट्रिशियन है। उसने नागालैंड स्टेट लॉटरी से 15 मिनट पहले लॉटरी की टिकट खरीदा, जिसमें उसे 90 हजार रुपए का ईनाम निकला।
विजेता व्यक्ति ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कल एक लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमे उसने 600 रुपए का ईनाम जीता। उसने इन जीते हुए पैसों से फिर लॉटरी का टिकट खरीदा जिसमें उसने 1 हजार रुपए ईनाम जीता। इसके बाद उसने उर किस्मत को आजमाने की सोची को और 1 हजार रुपए के लॉटरी के टिकट खरीदें और उसने 15 मिनटों में 90 हजार रुपए का ईनाम जीता। रमेश कुमार ने बताया कि टिकट खरीद कर अभी घर भी नहीं पहुंचा था कि रास्ते में भी उसे फोन आ गया कि उसका ईनाम निकला है। वह पिछले 4 सालों से लॉटरी के टिकट खरीदता आ रहा है, लेकिन पहली बार उसकी इतना बड़ा ईनाम निकला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here