किसी भी किसान की मोटर पर नहीं लगाए जा रहे बिजली बिल : सरां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 08:39 AM (IST)

पटियाला (जोसन): पंजाब राज्य बिजली निगम के चेयरमैन-कम-चीफ मैनेजिंग डायरैक्टर इंजीनियर बलदेव सिंह सरां ने कहा कि किसी भी किसान की मोटर पर बिजली बिल नहीं लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 किल्ले से अधिक जमीन वाले किसानों पर बिजली बिल लगाने की अफवाह गलत है। इंजी. बलदेव सिंह सरां ने विशेष भेंट में कहा कि किसानों को बिजली मुफ्त देने का फैसला पंजाब सरकार का है और सरकार हर वर्ष बाकायदा मुफ्त बिजली के लिए पावरकॉम को सबसिडी देती है। 

चेयरमैन सरां ने कहा कि पंजाब के किसानों को पूरे 8 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है और यह हर हालत में मिलती रहेगी। यदि किसी कारण किसी दिन बिजली सप्लाई थोड़ी-बहुत किसानों को कम रह जाती है तो वह अगले दिन 8 घंटे से ज्यादा देकर पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी भी कैटागरी पर कोई भी कट नहीं लगाया जा रहा है और बिजली निगम के पास पहले ही मांग की अपेक्षा अधिक आपूॢत के इंतजाम किए गए हैं।

Anjna