गरीब परिवार का आया हजारों का बिजली बिल, दफ्तर पहुंचने पर मिला यह जवाब

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 02:44 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब (राकेश): पंजाब सरकार की ओर से जहां एक तरफ गरीबों को 300 यूनिट बिजली माफ करने और जीरो बिल भेजने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर देखने में आया है कि पावरकॉम कार्यालय गरीबों को हजारों के बिल भेज रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बाबा बकाला साहिब से सामने आया है जहां पर पावरकॉम कार्यालय द्वारा बाबा बकाला साहिब में रहने वाले एक गरीब परिवार को 56720 रुपए का बिजली बिल भेजा गया है। उक्त परिवार के बिजली बिल का भुगतान न कर पाने के कारण उनके घर का मीटर कनेक्शन भी काट दिया गया है।

पीड़ित सतनाम सिंह पुत्र चरण सिंह ने बताया कि पहले जीरो बिल आया था, लेकिन अब बिल ज्यादा आने पर अनुविभागीय अधिकारी बाबा बकाला साहिब से जब लिखित में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हर हालत में बिल का भुगतान करना होगा। पीड़ित सतनाम सिंह ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपना गुजारा करता है और ठंड के मौसम में मोमबत्ती जलाकर रात गुजारता है। उसने यह भी बताया कि उसके घर में न ए.सी है, न पानी की मोटर और न ही हीटर, फिर भी उस पर मोटी रकम का बोझ डाला गया है। सतनाम सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और बिजली मंत्री हरभजन सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप कर गरीब परिवार की मदद करने और लापरवाह पावरकॉम कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini