Ludhiana के इन इलाकों बिजली रहेगी बंद, 7 घंटे का Powercut
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 06:55 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है।
इस बारे जानकारी देते पावरकॉम मंडल दाखा के ए.जे.ई. गगनदीप सिंह हंसरा, जे.ई. परमिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड अड्डा दाखा 66 के.वी. ग्रिड से पावर ट्रांसफार्मर टी-1 से चलते 11 के.वी. फीडर अड्डा दाखा शहरी, मुश्कियाना साहिब शहरी, हवेली शहरी, अजीतसर शहरी, आई.टी.बी.पी. बद्दोवाल, मोही ए.पी. मुल्लांपुर देहाती, कैलपुर, देतवाल, मंडियानी देहाती फीडर के अधीन आते इलाके के अंदर 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। आवश्यक मुरम्मत के कारण बिजली कर्मचारियों को कुछ घंटों के लिए बिजली सप्लाई बंद रखनी पड़ रही है, शाम 5 बजे के बाद बिजली सप्लाई आम जैसे चालू रहेगी।

