योग्य और मेहनती वर्कर्स को मैदान में उतारा जाएगा : खैहरा

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 09:12 PM (IST)

गुरायां (मुनीश): 19 सितम्बर को सूबे में होने जा रहे जिला परिषद और ब्लाक समिति के चुनावों को लेकर सियासी पार्टियों ने बैठकें तेज कर दी हैं। हर पार्टी अपना योग्य उम्मीदवार मैदान में उतारने के लिए देख रही है और मतदान लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों की तरफ से अपनी, दावेदारियां पेश कर दी गई हैं। इसके चलते पास के गांव बुंडाला में अकाली दल की ब्लाक समिति ने मतदान को लेकर अहम बैठक की। इसकी अध्यक्षता हलका विधायक बलदेव सिंह खैहरा ने की। मीटिंग को संबोधित करते हुए हलका विधायक बलदेव सिंह खैहरा ने कहा कि गांवों में होने जा रहे जिला परिषद और ब्लाक समिति के मतदान को लेकर पार्टी पिछले करवाए गए विकास कार्यों और 18 महीनों के कांग्रेस के नाकामी के मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लाक रुड़का में 10 ब्लाक समितियां उनके हलकों में पड़ती हैं। जिसके लिए उनके पास दावेदारियां आ गई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक दो दिनों में चार जिला परिषद और 35 ब्लाक समिति के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस मौके पूर्व चेयरमैन अमरजीत सिंह संधू, तीर्थ सिंह ढेसी, कुलविन्दर सिंह काला, संतोख सिंह घारू, लंबरदार अमनिन्दर सिंह तग्गड़, कुलदीप सिंह बासी, रवीन्द्र सिंह सरपंच, गुरविन्दर सिंह भीमा, भलविन्दर सिंह भिन्दा, मेजर सिंह सरपंच, मदन लाल रंधावा, महेन्दर सिंह धोथड़, अजायब सिंह लंबरदार, गुरप्रीत सिंह कुतबेवाल, बिल्ला ढंडा, राम कृष्ण, जस्सा के अलावा बड़ी संख्या में अकाली वर्कर उपस्थित थे।

Des raj