क्या आपके भी फोन पर आ रहा Emergency Message? जानिए मैसेज की सच्चाई
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 05:04 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आपको भी इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आ रहा है, तो घबराएं नहीं। दरअसल, स्मार्टफोन यूजर्स को टेस्ट फ्लैश के तौर पर इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज भेजा जा रहा है। दरअसल, यह मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मोबाइल कंपनियों के सहयोग से भारत के सभी नागरिकों को भेजा जा रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति वे दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
बता दें कि उक्त मैसेज सरकार की तरफ से एक टेस्टिंग के तौर पर ही भेजा जा रहा है। इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति वे दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। यह मैसेज एंड्रॉयड फोन पर भेजा जा रहा है।
इमरजेंसी अलर्ट के फायदे
वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट, न केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों में बल्कि युद्ध या अन्य प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान भी उपयोगी साबित हो सकता है और आम लोगों को अलर्ट कर सकता है। वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसकी मदद से सीधे स्मार्टफोन पर अलर्ट भेजा जा सकता है। दरअसल, आज के समय में स्मार्टफोन टीवी या रेडियो की तुलना में अधिक इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, लेकिन आपके फोन में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो आपको इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना पड़ सकता है।