लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुलाजिमों की छुट्टियां बंद, जारी हुए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 11:16 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए नगर निगम के ज्यादातर मुलाजिमों की डयूटियां लगाई गई हैं। वहीं, इन मुलाजिमों को लोकसभा चुनाव तक छुट्टी भी नहीं मिलेगी। बल्कि पहले से छुट्टी पर चल रहे मुलाजिमों को वापस ड्यूटी पर आना होगा।

यह फरमान डी.सी. साक्षी साहनी द्वारा जारी किया गया है, जिसके लिए जल्द ही इलेक्शन स्टाफ व माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग शुरू होने का हवाला दिया गया है। इस फैसले को लागू करने की सहमति नगर निगम कमिश्नर द्वारा दे दी गई है और इस संबंधी सर्कुलर सभी मुलाजिमों को जारी कर दिया गया है।

नए मामलों में लेनी होगी डी.सी. की मंजूरी

मुलाजिमों को लोकसभा चुनाव तक छुट्टी न देने सहित डयूटी पर वापस बुलाने का फैसला नगर निगम के साथ बाकी विभागों पर भी लागू होगा। इस दौरान किसी मुलाजिम को किसी खास वजह से छुट्टी देने के लिए ब्रांच हेड की सिफारिश के साथ डी.सी. की मंजूरी लेनी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash