COVID-19: कल से 21 अगस्त तक सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी विभागों के कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 10:38 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): कोविड-19 महामारी के बीच सांझा कर्मचारी मंच की तरफ से डेढ़ सप्ताह से जारी हड़ताल सोमवार को भी जारी रही है और यह मंगलवार को भी जारी रहेगी। इतना ही नहीं सांझा कर्मचारी मंच ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक 3 दिनों के लिए सामू्हिक अवकाश पर जाने का भी ऐलान कर दिया है, यानि साफ है कि इस सप्ताह भी तहसील व रजिस्ट्री दफ्तरों से लेकर अन्य सरकारी विभागों में काम नहीं होगा। इस संबंधी डी.सी. दफ्तर कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान अरविन्दर सिंह संधू ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के साथ धक्केशाही कर रही है, जबकि कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के बीच रात-दिन सरकार व जनता के लिए काम किया है। कर्मचारियों का सम्मान करने के बजाय सरकार ने अपना नादिरशाही रवैया दिखाते हुए फोन भत्ता तक काट दिया है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रजिस्ट्री दफ्तरों में भटकते रहे लोग, नहीं हुई सुनवाई
पिछले डेढ़ सप्ताह से हड़ताल का सामना करने वाले लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि सोमवार को हड़ताल खुल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है यही कारण है कि सोमवार को भी आम जनता रजिस्ट्री दफ्तरों में भटकती नजर आई, लेकिन हड़ताल आगे बढऩे के कारण निराश होकर लौटती रही अधिकारी भी चाह कर किसी की मदद नहीं कर पाए, क्योंकि कर्मचारियों की सहायता के बिना कुछ नहीं किया जा सकता है।

Vatika