कलम छोड़ हड़ताल पर कर्मचारी, खाली दिखे डीसी कार्यालयों के कमरे

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 03:26 PM (IST)

जालंधर: विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और बटाला के डीसी के बीच हुई बहस का मामला पंजाब में पूरी तरह से गरमा गया है। सूबे के सभी कर्मचारियों ने बैंस की गिरफ्तारी को लेकर आज कलम छोड़ हड़ताल की और अपने कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके चलते सप्ताह के शुरूआत में ही लोगों को काफी परेशानी उठाने पड़ी। हड़ताल के दौरान सभी जिलों के डीसी कार्यालयों में कुर्सियां खाली नजर आईं।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि राजनीतिज्ञों द्वारा इस तरह की बतमीजी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। कर्मचारी लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही इनकी यह भी मांग है कि उनकी लोकसभा की सदस्यता भी रद्द की जाए और उन्हें चुनाव लडऩे से भी वंचित किया जाए।

Vaneet