Transfer के इच्छुक शिक्षक जल्द करें Apply, शिक्षा विभाग ने इस तारीख तक खोला online Portal

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 08:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में प्राइमरी शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के सामान्य तबादलों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया है। ये पोर्टल 1 अगस्त से 5 अगस्त तक खुला रहेगा।

Breaking News: फिर से खुल गया सबसे मंहगा Ladowal Toll plaza, अब देने होंगे ये Charges

जानाकरी के मुताबिक, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कंट्रैक्ट आधार पर कार्यरत शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन ई-पंजाब पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि जिला/ब्लॉक/विद्यालय स्तर पर कार्यरत शिक्षकों को इस संबंध में सूचित किया जाए। तबादले के इच्छुक कर्मचारी अपने  User ID के माध्यम से E-Punjab Portal पर Login करके अप्लाई करेंगे। जिन कर्मचारियों ने पहले अपना प्रति-अनुरोध ईमेल के माध्यम से या कार्यालय में मैन्युअल रूप से दिया है, उन्हें भी E-Punjab Portal पर अप्लाई करना आवश्यक है। ऑफलाइन दिए गए प्रति-अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

अप्लाई घर बैठे E-Punjab Portal के माध्यम से 01.08.2024 से 07.08.2024 शाम ​​5:00 बजे तक किया जा सकता है। इसके बाद तबादले के संबंध में किसी अन्य माध्यम से प्राप्त प्रति-अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत कंट्रैक्ट के आधार पर काम करने वाले गैर-शिक्षण शिक्षकों के अलावा, आईईडी कंपोनेट के तहत काम करने वाले शिक्षकों द्वारा भी अप्लाई किया जा सकता हैं। ऑनलाइन अप्लाई करते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए संबंधित जिले की एम.आई.एस. को-आर्डीनेटर से संपर्क करें। इसके बाद तकनीकी खराबी के संबंध में किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News