इंडस्ट्री प्रफुल्लित होने से आर्थिक सुधार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े: सांसद तिवारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 05:06 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र के सांसद मनीष तिवारी ने कहा है कि उद्योगों के फलने फूलने से आर्थिक सुधार के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोडर् के कार्यालय में पहुंचे तिवारी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को प्रफुल्लित करने के लिये लगातार काम कर रही है।

इससे जहां आर्थिक हालात में सुधार हुआ है और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में उद्योगों के विकास पर जोर दिया जा रहा है। मोहाली के चनालों फोकल प्वाइंट हेतु 10 करोड़ की ग्रांट दी गई है, जिससे वहां सडक़ों सहित अन्य जरूरी सुविधाओं में सुधार किया गया है। उन्होंने पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोडर् द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की ।

इस अवसर पर बोडर् के चेयरमैन पवन दीवान ने तिवारी का उनके कार्यालय आने पर धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि राज्य के आर्थिक विकास हेतु इंडस्ट्री को पेश आ रही मुश्किलों को दूर किया जा रहा है। इन्वेस्ट पंजाब के तहत राज्य में निवेश को उत्साहित किया जा रहा है। राज्य की होजरी, साइकिल, ऑटो पाट्र्स, सिलाई मशीन इत्यादि इंडस्ट्रीज के साथ कई लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब लगातार तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।

Vatika