नरेगा स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक काम करवा कर रोजगार दिया जाएगा: निमिशा

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 05:12 PM (IST)

गढ़शंकर(निमिशा): कांग्रेस पार्टी की नेता निमिशा मेहता ने बीरमपुर में नरेगा स्कीम के अंतर्गत पंचायत द्वारा तैयार करवाए गए पार्क का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन मौके निमिशा के साथ ब्लाक गढ़शंकर की बी.डी.पी.ओ. मनजिन्दर कौर, नरेगा ए.पी.ओ. सूर्या, पंचायत सचिन के इलावा गांव का जी.आर.एस. इंचार्ज यशवंत और गांव के पंचायत मैंबर मौजूद थे। निमिशा मेहता ने यह भी बताया कि बीरमपुर में यह पार्क ढाई कनाल के क्षेत्रफल में 4 लाख 70 हजार की लागत के साथ तैयार करवाया गया है और छप्पड़ के काम के लिए भी 7 लाख के करीब नरेगा के अंतर्गत मंजूर करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पार्क बनने के साथ न सिर्फ गांव का सौदर्यकरण हुआ है, बल्कि लोगों को नरेगा के अंतर्गत रोजगार भी मिला है। 

कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता ने आगे कहा कि गढ़शंकर ब्लाक में नरेगा के अंतर्गत फिलहाल करीब 30 गांवों में छप्पड़ों की सफाई और लैड लैवलिंग के काम चल रहे हैं। इसके इलावा हलके के गांवों को सुंदर बनाने के लिए पार्कों की उसारी भी करवाई जाएगी। उन्होंने हलके की पंचायतों को भी अपील की कि वह नरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक काम करवाए जिससे गरीब लोगों को काम मिल सके। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड बनाने सम्बन्धित या नरेगा का काम करवाने सम्बन्धित यदि किसी व्यक्ति या पंचायत को समस्या आती है तो वह निमिशा मेहता के साथ सीधा संपर्क कर सकते हैं और वह आप उनकी मदद करेंगी। निमिशा ने कहा कि नरेगा के अंतर्गत केटल शैड स्कीम के अंतर्गत भी गढ़शंकर निवासियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा क्योंकि हलका गढ़शंकर निवासी ज्यादातर दूध उत्पादन के काम के साथ जुड़े हुए हैं। 

Vaneet