पंजाब में गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 3 आरोपी घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 11:51 PM (IST)

अमृतसर (चावला)  : अमृतसर के तरनतारन इलाके में बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि तरनतारन में गैंगस्टर व पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन आरोपियों के गोली लगने से घायल होने की सूचना है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल बरामद की है। 

जानकारी अनुसार देश में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और सतनाम सिंह सत्त्ता के तीन गुर्गों और पुलिस पार्टी के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान तीनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तीन पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया है।

गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव ठठ्ठीयां महंतां, जिसे पहले से ही लखबीर सिंह लंडा और सतनाम सिंह सत्त्ता की ओर से फिरौती के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ था।

आज शाम करीब 6:30 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने गुरप्रीत सिंह के घर पर फायरिंग कर दी। इस हमले में गुरप्रीत सिंह को गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद सुरक्षा में तैनात एएसआई प्रगट सिंह और कांस्टेबल वरिंदर सिंह ने परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर तीनों हमलावरों का पीछा किया। गांव मोहनपुर के पास पुलिस और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने हमलावरों को रोक लिया। इसके बाद हमलावरों ने पुलिस पार्टी पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।

इस वारदात की सूचना मिलते ही जिले के एसएसपी दीपक पारिक और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनके पास से एक मोटरसाइकिल और तीन पिस्तौल बरामद की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News