पुलिस व गैंगस्टरों के बीच Encounter, बड़ी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:43 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): जिला अमृतसर देहाती की पुलिस व गैंगस्टरों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जीवन फौजी के दो साथियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान विशाल मसीह व लवप्रीत सिंह लव के रूप में की गई।

थाना रमदास को इनपुट थी कि जीवन फौजी मॉड्यूल के सदस्य हथियारों व विस्फोटक पदार्थ के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, जिस पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करने के बाद मुखबरो को एक्टिव किया और जानकारी मिलने पर ट्रैप लगाया। इस दौरान उक्त दोनों आरोपी जो एक एक्टिवा पर आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने घेरा डाल पकड़ा। इस दौरान दोनों आरोपियों ने घुस्सी रमदास के पास पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायर के दौरान दोनों घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं दूसरी ओर इनके फरार साथियों की धर पकड़ के लिए भी छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News