पंजाब में एक बार फिर Encounter, गोलियों की आवाज से दहला इलाका
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:24 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, फरीदकोट में मंगलवार की आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार किए गए। फरीदकोट पुलिस ने बंबीहा गैंग के ए-कैटेगरी के गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा बहबल के 2 साथियों को फरीदकोट के बीर सिखा वाला के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गैंगस्टर सिम्मा पर हत्या, नशा, चोरी, जबरन वसूली और असला एक्ट के तहत लगभग 26 मामले दर्ज हैं।जानकारी देते हुए एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि फरीदकोट पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा और उसके साथी फरीदकोट के इलाकों में घूम रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईए जैतो और थाना जैतो की टीमों ने बीड़ सिखावाला के पास नाका लगाया हुआ था, उसी समय आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी में आते दिखे, जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सरकारी गाड़ी पर भी 3 फायर किए गए और मौके से भागने की कोशिश की गयी। मौके पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें ये 2 आरोपी घायल हो गए।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाना उर्फ काला पुत्र बलजीत सिंह निवासी रोमाना अलबेल सिंह और हरमनदीप सिंह उर्फ रूशा पुत्र जोरा सिंह निवासी बहबल कला के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके पास से एक पिस्टल 315 बोर और एक पिस्टल .32 बोर और 6 कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here