जालंधर में सुबह-सुबह Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 01:49 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के सुच्ची पिंड में आज पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ को जानकारी मिली थी कि सोनू खत्री गैंग के कुछ गुर्गे इलाके के छिपे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से पुलिस द्वारा उन पर नजर रखी जा रही थी।

PunjabKesari

आज जब पुलिस उन्हे पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग के बाद सोनू खत्री गैंग के दोनों गुर्गे घायल हो गए हैं। उनकी पहचान सुखविंदर उर्फ ​​सुखा और हरप्रीत के रुप में हुई है।

PunjabKesari

यह भी पता चला है कि उन्होंने 2 अप्रैल, 2024 को जम्मू और कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की हत्या की थी और वह जालंधर में किसी घंटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई और फिलहाल दोनों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। गुर्गों से 2 अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं।

PunjabKesari

घटनास्थल पर करीब 10 गोलियां आमने-सामने चली। इस दौरान पुलिस मुलाजिम बाल-बाल बचे। आरोपियों की गिरफ्तारी से 3 संभावित हत्याओं को रोका गया है। इसे लेकर पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव का ट्वीट भी सामने आया है।   

PunjabKesari  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News