पंजाब में एक बार फिर एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 12:21 PM (IST)

तरनतारन (रमन चावला): पंजाब में पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इस बीच तरनतारन से एक और एनकाउंटर की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नौशहरा पन्नुआं के पास बदमाशों का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोलियां लग गई।  

  PunjabKesari 

इसके बाद पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता और जेल में बंद गोपी नंबरदार के इशारे पर काम करते हैं। घायल बदमाशों की पहचान अर्शदीप और रॉबिन के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की पहचान करणदीप सिंह के रूप में हुई है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News