पंजाब में एक और Encounter, मशहूर Mall के पास चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 12:45 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल,यहां देर रात एक और एनकाउंटर होने का मामला सामने आया है। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक परमिंदर साहिल नामक गैंगस्टर शहर में घूम रहा है और उसके पास हथियार भी है। जब पुलिस ट्रिलियम मॉल के पास पहुंचकर उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर किए तो एक गोली गैंगस्टर के पैर पर लगी, जिस कारण उसे काबू कर लिया गया। 

इस दौरान पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर गैंगस्टर साहिल (22) को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के पास एक मोटरसाइकिल और एक पिस्तौल बरामद हुई है और पहले भी आरोपी पर 4 केस दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि साहिल पहले से ही अलग-अलग केसों में Wanted था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News