Punjab में Encounter, पुलिस और गैंगस्टरों में चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 11:33 AM (IST)

पंजाब डेस्कः एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान फरीदकोट में गोलीबारी के बाद विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ ​​​​लकी पटियाल और दविंदर बंबीहा गिरोह के एक गुर्गे मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नी को गिरफ्तार किया गया है। मनप्रीत और 2 अन्य साथियों सहित कुल 3 व्यक्तियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह 2 दिन पहले मोगा में एनकाऊंटर के बाद पकड़े गए बंबीहा गैंग के ही शूटर मलकीत सिंह उर्फ मनू का साथी था। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ ​​लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग का शूटर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नी फरीदकोट के इलाके में घूम रहे हैं। इस पर ए.जी.टी.एफ. और सी.आई.ए जैतों ने गांव घुगियाना से सादिक रोड पर नाका लगाया हुआ था। उसी समय आरोपी मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस टीम पर दो गोलियां चलाई, इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल भी गिर गई। इसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News