तरनतारन में एनकाऊंटर! करियाना व्यापारी की हत्या मामले में Wanted बदमाश ढेर

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 11:16 PM (IST)

तरनतारन (रमन)-पंजाब के तरनतारन जिले की खड़ूर साहिब रोड स्थित गांव भुल्लर में करियाना व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले वांटेड आरोपी सुखबीर कोटला सुक्खा की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। मंगलवार को गोइंदवाल साहिब के पास पुलिस टीम जब आरोपी का पीछा कर रही थी, तभी उसने पुलिस पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हमले में तरन तारन सीआईए इंचार्ज प्रभजीत सिंह और होमगार्ड जवान गुरविंदर सिंह घायल हो गए।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी सुखबीर को गोली लगी, जिसे नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। डीआईजी स्नेहदीप शर्मा के अनुसार सुखबीर कोटला सुक्खा तरन तारन के साथ-साथ गुरदासपुर पुलिस को भी वांटेड था और उसके खिलाफ पंजाब के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।

तरन तारन पुलिस ने रविवार को ही आरोपी सुखबीर सुक्खा का पोस्टर जारी किया था और उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। उससे पहले उसके साथी जगरूप सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक दिसंबर सोमवार को सुखबीर और उसके साथी ने गांव भुल्लर में करियाना व्यापारी दलजीत सिंह की दुकान पर लूट करने की कोशिश की थी। व्यापारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर गोलियां दाग दीं, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे और गुरदासपुर पहुंचकर उन्होंने एक कार भी छीन ली थी।

घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी स्नेहदीप शर्मा और एसएसपी सुरिंदर लांबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें पहले से ही आरोपी के संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुए थीं। मंगलवार को जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने भागने के चक्कर में फायरिंग कर दी, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News