Punjab: लॉरेंस गैंग के शूटरों का Encounter, ताबड़तोड़ गोलियों से खौफ में इलाका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:39 PM (IST)

डेराबस्सी : मोहाली के डेराबस्सी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने लॉरेंस गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ की, जिसमें दो गैंगस्टर घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई के चार गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो गैंगस्टर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

शुरूआती जांच में सामने आया है कि पुलिस को आरोपियों के खंडर इमारत में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मोहाली पुलिस और एजीटीएफ टीम ने पुलिस के सांझे ऑपरेशन के दौरान इलाके को सील कर दिया। इतने में आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से  2 आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पिस्तौले भी बरामद की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News