आय से अधिक संपत्ति का मामला: ED ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे को फिर भेजा समन

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 01:47 PM (IST)

जालंधरः आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रण इंदर सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 19 नवंबर को  फिर से समन भेजे हैं।  इससे पहले ED ने पूछताछ के लिए रण इंदर को 6 नवंबर को बुलाया था, लेकिन उनके अधिवक्ता जयवीर शेरगिल ने उनके सेहत कारणों का हवाला देते हुए बताया कि रणइंद्र सिंह तेज बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं। उनका कोरोना टेस्ट सैंपल भेजा गया है और डॉक्टरों ने उनको 14 दिन के एकांतवास की हिदायत दी थी। 28 अक्टूबर को भी रणइंदर को समन जारी किया गया था।

गौरतलब है कि रणइंद्र पर आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया हुआ है। 2005-07 के इस मामले में कथित रूप से अर्जित की गई विदेशी संपत्ति को उनके कर रिटर्न में घोषित न करने का आरोप है। ईडी द्वारा जांच से ज्यूरिख, स्विटज़रलैंड के लिए धन की आवाजाही और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह के कुछ ट्रस्टों और सहायक कंपनियों की पहचान हुई है। हालांकि दूसरी और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और रणइंद्र दोनों ने ईडी और आईटी विभाग द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। फ़िलहाल आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच की जारी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News