इंजीनियर बोपाराय ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 06:11 PM (IST)

पायल (विनायक): कांग्रेस पार्टी को आज उस समय बड़ा झटका लगा, जब बोपाराय इलैक्ट्रीकल्ज एैंड इलैक्ट्रोनिक के चेयरमैंन और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर जगदेव सिंह बोपाराय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि इंजीनियर बोपाराय का पायल और खन्ना निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने पिछले 35 वर्षों के दौरान कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रहकर तन, मन और धन के साथ पार्टी की पूरे दिल से सेवा की है, लेकिन विगत समय अपने साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में आरोपी की कांग्रेसी विधायकों और उच्च नेताओं द्वारा की गई मदद से नाराज चले आ रहे थे। 

कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए अपने त्याग पत्र में इंजीनियर बोपाराय ने पार्टी नेतृत्व को दोषी ठहराया और कहा कि करोड़ों रुपये के आयकर धोखाधड़ी मामले में खन्ना और पायल के विधायकों सहित कांग्रेस नेताओं ने आरोपी एडवोकेट जसविंदर सिंह लोटे की अवैध रूप से मदद की है, हालांकि इस मामले की तस्वीर बिल्कुल साफ थी। उन्होंने कहा कि आज इस पार्टी को मेरा इस्तीफे देने का यही मुख्य कारण है।
 

Content Writer

Tania pathak