ठहरो...! पंजाब में अब Entry करना होगा मुश्किल, High Alert पर ये Road

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बढ़ रही वारदातों के चलते पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। अब पंजाब कई वाहनों की एंट्री बंद होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के बार्डर एरिया पर शरारती तत्वों को रोकने और सुरक्षा के चलते पुलिस प्रशासन ने मिर्थल ब्याय दरिया पर कंडी स्थित हाई टैक चौंकी पर सख्ती बढ़ाल दी है। 

इस चौंके से गुजरने वाले हर वाहन और व्यक्ति की पूरी तरह से जांच होगी। इस दौरान जांच के बिना किसी को भी पंजाब में एंट्री नहीं दी जाएगी। दरअसल,  पंजाब की सीमा पर स्थित मिर्थल दरिया पर सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर बेहद सख़्त कर दी गई है। पुलिस ने साफ किया है कि इस चेक पॉइंट से होकर गुजरने वाले हर वाहन और व्यक्ति की पूरी तरह तलाशी के बाद ही उन्हें राज्य में प्रवेश की मंजूरी मिलेगी। ये रास्ता केवल पठानकोट ही नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों तक पहुंचता है। 

चौकी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दलजीत सिंह के मुताबिक यह रूट 3 राज्यों को जोड़ता है, इसलिए इंटेलिजेंस इनपुट को देखते हुए निगरानी बढ़ाई गई है। एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों के निर्देश पर पुलिस टीम 24×7 तैनात है और सभी दस्तावेजों की स्कैनिंग के बाद ही वाहन को आगे भेजा जाता है। पुलिस के अनुसार वाहनों के दस्तावों में गड़बड़ी मिलने या ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर मौके पर ही चालान किया जा रहा है। इसके अलावा संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों के बैग, पहचान पत्र और मोबाइल की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए है ताकि आपराधिक तत्त्वों की एंट्री पर रोक लगे।

सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है। कई ड्राइवरों का मानना है कि इस कदम से अपराध पर लगाम लगेगी, जबकि कुछ का कहना है कि इससे यात्रा समय बढ़ रहा है। मगर पुलिस का कहना है सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता और अगर जरूरत पड़ी तो चेकिंग को आगे और सख्त किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini