आज इन Routes पर Entry Ban, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क: चंडीगढ़ के सैक्टर-34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में पंजाबी गायक करण औजला के लाइव कान्सर्ट शो को लेकर 7 दिसम्बर को शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाजरी जारी की गई है। शो को लेकर सैक्टर-34 में 10 सामान्य पार्किंग क्षेत्र बनाए गए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि वाहनों की पार्किंग आयोजक द्वारा दिए कलाई बैंड के कलर कोडिंग और पार्किंग स्थानों के कलर कोडिंग के अनुसार की जानी चाहिए।   

पार्किंग पहले आओ और पहले पाओ आधार पर मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कान्सर्ट के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन का पालन करें। चंडीगढ़ पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है कि जो इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शाम 5:00 से 10:00 बजे तक एंट्री बंद शाम

5:00 से 10:00 बजे तक सैक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट से पोल्का मोड़ और 34/35 लाइट प्वाइंट तक रास्ता आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा। केवल म्यूजिकल कॉन्सर्ट के टिकट धारकों के वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

सैक्टर-44/45 से 33/34 चौक की ओर डायवर्जन रहेगा। वाहन चालकों को सैक्टर-34 34/35 लाइट प्वाइंट से डिस्पेंसरी टर्न की ओर डायवर्जन।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News