Punjab : इन वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद! जारी हुई हिदायतें

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 01:33 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर) : मालवा को दोआबा से जोड़ने वाले सतलुज दरिया पर बने पुल के संबंध में रुड़की आई.टी. विंग द्वारा हाल ही में सौंपी गई रिपोर्ट में इसके स्लैब की मरम्मत करवाने का जिक्र किया गया था। अब शहीद भगत सिंह नगर प्रशासन ने इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। इस संबंध में, एस. बी. एस. नगर के डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई वाहन चालक इन आदेशों को पढ़ने के बाद भी गलती करता है, तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, मत्तेवाड़ा दरिया के नए पुल से भारी वाहन माछीवाड़ा साहिब से राहों जा सकते हैं, जबकि माछीवाड़ा से राहों होते हुए जाने के लिए केवल मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा, महिंद्रा जीप, कार, बस, परमिट वाले वाहन, ट्रैक्टर, ट्रॉली आदि ही बिना किसी रोक-टोक के गुजर सकते हैं। इसके अलावा रेत, बजरी, लोडेड ट्रक, टिपर, ट्राला भरा हुआ वाहन बंद और अन्य वाहनों का इस पुल से गुजरना प्रतिबंधित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News