आलू और मक्का से बने लिफाफों का हो प्रयोग: पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:29 PM (IST)

जालंधर: पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘तंदरूस्त पंजाब मिशन’ के तहत बुधवार को लोगों को प्लास्टिक की बजाय केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रस्तावित आलू और मक्का से बने लिफाफों के प्रयोग करने के लिए उत्साहित किया। सहायक पर्यावरण अभियंता सन्दीप कुमार और सत्याजीत अत्तरी ने आज शहर के प्रमुख शापिंग माल में लिफाफों के प्रयोग की जांच की। उन्होंने प्रबंधकों को बताया कि मक्का और आलू के बूरे से बने लिफाफे नुकसानदायक नहीं हैं।   

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर आवाज प्रदूषण को रोकने के उदेश्य से वाहनों पर लगे ज्यादा आवाज करने वाले हॉन हटाए। उन्होंने बताया कि आवाज प्रदूषण से लोगों की सेहत पर बहुत नुकसानदायक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाएगी। 

Vaneet