ब्यास नदी प्रदूषण: पर्यावरण को पहुंचे नुकसान के लिए केंद्रीय टीम आएगी पंजाब

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 05:02 PM (IST)

चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से ब्यास नदी को एक शुगर मिल को प्रदूषित करने के मामले में पर्यावरण को पहुंचे नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम भेजने के निर्णय का आज स्वागत किया।  

पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के आज यहां जारी बयान के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के धार्मिक सलाहकार परमजीत सरना के परिवार की शुगर मिल के ब्यास नदी में औद्योगिक कचरा छोड़कर प्रदूषित करने के मामले में केंद्र से अपील की थी और उन्हें सूचित किया गया है कि एक केंद्रीय टीम पर्यावरण को नुकसान के आकलन के लिए भेजी जा रही है।  

ब्यास नदी के प्रदूषित होने से न सिर्फ हजारों टन मछलियां मर गई हैं, मालवा क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। बादल ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद सरना परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।' उन्होंने पर्यावरण मंत्री डॉ़ हर्ष वर्धन को लिखे पत्र में चड्ढा शुगर मिल/डिस्टलरी के मालिकों और निदेशकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

Punjab Kesari