यूरोप नहीं, अब चंडीगढ़ में ही मिलेगी ये सुविधा, तैयारियां शुरू
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:58 PM (IST)
चंडीगढ़ (ललन): देश भर के हवाई अड्डों पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को अब हॉलमार्किंग के लिए यूरोप भेजने की जरूरत नहीं होगी। इन उपकरणों पर हॉलमार्किंग करवाने के लिए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (ए.ए.आई.) ने चंडीगढ़ स्थित पुराने हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा सुरक्षा उपकरण प्रयोगशाला स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा उपकरण अभी भारत में ही बनते हैं, लेकिन गुणवत्ता परीक्षण के लिए इन्हें यूरोप भेजा जाता है। इस संबंध में चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि एक प्रस्ताव तैयार कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया था। अब इस प्रस्ताव को मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

