लालच में फंसे सगे रिश्ते भी! भाइयों ने अपनी बहन से रची संपत्ति हड़पने की साजिश
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 04:50 PM (IST)
साहनेवाल, (जगरूप)- फर्जी वसीयत बनाकर पिता की संपत्ति हड़पने और लूटने के मामले में थाना साहनेवाल पुलिस ने बहन की शिकायत पर तीन भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी करीब 2 साल की लंबी जांच के बाद पुलिस ने भाइयों को नामजद कर लिया है।
मामले को लेकर थाना साहनेवाल पुलिस के पास पहुंची शिकायत में परमजीत कौर पत्नी हरदिलजीत सिंह गोसल निवासी मकान नंबर. 2876, सी.आर.पी.एफ कॉलोनी दुगरी रोड लुधियाना ने अपने भाइयों प्रीतम सिंह, जगतार सिंह और अवतार सिंह, सभी पुत्र बचन सिंह उर्फ गुरबचन सिंह निवासी गियासपुरा लुधियाना निवासी गांव सिद्दवां खुर्द, तहसील जगराओं, जिला लुधियाना के खिलाफ शिकायत में कहा कि वे सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक हैं | उनके पिता की मृत्यु के बाद उसके बड़े भाइयों की उसकी संपत्ति पर नज़र थी।
इसलिए उसके भाइयों ने मिल कर एक कथित फर्जी वसीयत बनाकर उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची है। परमजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत 1971 में हो गई थी, उस समय तक पिता ने कोई वसीयत नहीं बनाई थी, लेकिन बाद में उनके भाइयों ने मिलकर कथित वसीयत बनाई थी। इस पूरे मामले को पढ़ने के बाद थाना साहनेवाल पुलिस ने तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।