फरीदकोट में आज भी कोरोना के नए केस आए सामने, कुल संख्या हुई 75

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 04:34 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार): सभी पंजाब में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है। फरीदकोट में भी कोरोना के मरीज़ों में विस्तार होने लगातार जारी है। सोमवार को फरीदकोट में 2 ओर नए मामले सामने आए हैं। यह नए मामले पहले पॉजिटिव आए पुलिस कामगारों के बच्चे हैं। दोनो मरीज़ों को फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। नए आए मरीज़ों के साथ फरीदकोट में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12 हो गई है। 

बताने योग्य है कि फरीदकोट में कोरोना महामारी के मरीज़ों की कुल संख्या 75 केस हो गई है। इनमें से 12 एक्टिव हैं जबकि 63 मरीज ठीक होने के बाद घरों को लौट चुके हैं। इस मौके सिविल सर्जन राजिन्दर कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में 7 केस सामने आए हैं और आज की तारीख में 12 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि जितने भी केस सामने अए हैं एक मरीज़ की ही यात्रा हिस्ट्री हैं। उन बताया कि मरीज़ों को आईसोलेट किया जा रहा है। 

Edited By

Tania pathak