पंजाब में प्रत्येक दिन 50 फीसदी स्टाफ घर से करेगा काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 08:28 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): कोरोना वायरस के चलते अब पंजाब के ग्रुप-बी, सी, डी श्रेणी के करीब 50 फीसदी कर्मचारी प्रत्येक दिन घर से काम करेंगे। अगले दिन घर से काम करने वाले 50 फीसदी कर्मचारी दफ्तर आएंगे और एक दिन पहले काम करने वाले 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे। 

पंजाब के पर्सोनल विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस बाबत स्टाफ का 15 दिनों का रोस्टर तैयार करने को भी कहा गया है। पहला पखवाड़ा 23 मार्च से 5 अप्रैल  और दूसरा पखवाड़ा 6 अप्रैल  से 19 अप्रैल  तक होगा। इसी के साथ कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों को 3 ग्रुपों में बांटकर ड्यूटी का समय भी बांटने के निर्देश दिए गए हैं ताकि एक ही वक्त उमड़ने वाली भीड़ कम हो सके। जो कर्मचारी घर से काम करेंगे, वे हर समय संचार के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। इन्हें जरूरत पडऩे पर कार्यालय भी बुलाया जा सकेगा। 

swetha