''सब फड़े जानगे'', अब नहीं चलेगी चालाकी, सख्ती से होगा Action

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 11:07 AM (IST)

मोहाली: पंजाब की सभी 26 जेलों में फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाने की योजना है। राज्य में 10 सैंट्रल, 10 जिला और 6 सब व वूमेन जेल हैं। अभी तक सरकार से बजट अलॉट नहीं हुआ है, लेकिन पंजाब पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन ने प्रोजैक्ट तैयार कर लिया है। अधिकारियों की मानें तो बजट अलॉट होते ही प्रोजैक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। पंजाब राज्य का यह पायलट प्रोजैक्ट है। इससे पहले गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की जेलों में फुल बाडी स्कैनर लगाए गए हैं।

इस मामले को लेकर हाऊसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों की ए.डी.जी.पी.  जेल के साथ अहम बैठक होने वाली है। बैठक में योजना को औपचारिक तौर पर अमल में लाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर रणजोध सिंह के अनुसार जेलों में फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाने हैं और अभी प्रोजैक्ट पर काम चल रहा है।

एक फुल बॉडी स्कैनर पर आएगी 1.50 करोड़ की लागत कार्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक पहले तय हुआ था कि पंजाब में सिर्फ 3 जेलों को ही प्रोजैक्ट में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब सभी 26 जेलों को कवर किया जाएगा। हर बॉडी स्कैनर पर डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा। कैदियों से मिलते रहते हैं मोबाइल, सिम और मादक पदार्थ। गौरतलब है कि जेलों में कैदियों के पास से मादक पदार्थ, मोबाइल फोन, सिम और अन्य सामान बरामद होता है। सूत्रों की मानें तो कैदी शरीर के भीतर छिपाकर या मिलीभगत से जेलों में सामान लेकर जाते हैं। उन्हें चैक करना मुश्किल होता है। ऐसे में अब फुल बॉडी स्कैनर लगने से कैदी और उनसे मिलने आने वालों व कर्मचारियों को स्कैन किया जा सकेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila