कड़ी सुरक्षा के बीच ई.वी.एम. मशीने, 10 मार्च को खुलेगा उम्मीदवारों का भविष्य
punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 02:44 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब में 117 सीटों के विधानसभा चुनावों का काम पूरी तरह से समाप्त गया है। अब सबकी नजरे नतीजे पर टिकी है, 10 मार्च को नतीजा आएंगे तब जाकर उम्मीदरवारों का भविष्य खुलेगा। 10 मार्च को ही पता चलेगा कि कौन सी पार्टी इस बार सत्ता में आ रही है। उम्मीदवारों का भविष्य ई.वी.एम. मशीनों में कैद हो चुका है। ई.वी.एम. मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। लुधियाना में 14 विधानसभा हलके हैं इनकी मशीनों को जिले के अलग-अलग कालेज व स्कूल में रखा गया है।
मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। यहां सभी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए हुए हैं। सबसे पहली सुरक्षा गेट पर हैं जहां पर पंजाब पुलिस की लगाई हुई है। दूसरी सुरक्षा अंदर आते ही आई.आर.बी. के जवान तैनात किए गए हैं। स्कूल की छतों पर जवान तैनात किए गए हैं। अंदर एक स्क्रीन भी लगाई गई हुई हैं। फिर यह स्क्रीन बाहर भी लगाई जाएगीं। जब कोई उम्मीदवार अपनी मशीन को देखने आता है तो वह स्क्रीन के जरिए देख सकता है। यहां मशीने रखी हुई है वहां कैमरे लग हुए हैं वहां पर पैरामिल्ट्री के जवान तैनात किए गए हैं। मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। इसका ध्यान रखा जा रहा है कि मशीनों में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।
अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। स्कूल व काजेल में आने वाले स्टाफ के आई.कार्ड बनाए गए हैं उनकी अच्छे से चैकिंग करके ही अंदर जाने दिया जा रहा है। लुधियाना के अलग कालेज व स्कूलों में ई.वी.एम. मशीने रखी गई हैं। ई.वी.एम. मशीनों को रखने के लिए 14 स्ट्रोंग रूम अलग-अलग जगहों पर बनाए गए हैं। इन स्ट्रोंग रूप पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। 24 घंटे स्टाफ मशीनों के आस-पास ही रहता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here