पूर्व अकाली विधायक प्रेम मित्तल ने थामा कांग्रेस का दामन

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 03:46 PM (IST)

लुधियाना/जालंधर(नरेंद्र/धवन): पूर्व अकाली विधायक प्रेम मित्तल ने  दिल्ली में ए.आई.सी.सी. कार्यालय में कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रेम मित्तल 2012 में मालवा में पड़ते मानसा विधानसभा सीट से अकाली दल की टिकट पर विधायक रह चुके हैं, वह लुधियाना में सीनियर डिप्टी मेयर पद पर भी रह चुके हैं। बाद में वह बैंस ब्रदर के नेतृत्व वाली लोक इन्साफ पार्टी में शामिल हो गए थे। 
 

प्रेम मित्तल को कांग्रेस में शामिल करवाने का श्रेय लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को जाता है। बिट्टू उन्हें आज दिल्ली ए.आई.सी.सी. कार्यालय में लेकर गए, जहां पंजाब कांग्रेस मामलों की प्रभारी आशा कुमारी तथा पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ की उपस्थिति में प्रेम मित्तल को कांग्रेस में औपचारिक तौर पर शामिल किया गया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेम मित्तल का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की मजबूती व उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए अन्य पाॢटयों के नेताओं का रुझान कांग्रेस में शामिल होने की तरफ लगा हुआ है। 

swetha