पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के भाई व एक अन्य की जमानत खारिज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 01:33 PM (IST)

लुधियाना (मेहरा): दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस के भाई कर्मजीत सिंह बैंस व अन्य आरोपी सुखचैन सिंह को झटका देते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिव मोहन गर्ग की अदालत ने उनकी जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

उलेखनीय है कि विधायक बैंस सहित अन्य ने 11 जुलाई को अदालत में आत्मसमर्पण किया था व अदालत ने आरोपियों पुलिस रिमांड के खत्म होने के बाद जेल भेज दिया था। इसके अलावा आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने भी अदालत में अपनी जमानत याचिका दायर कर दी है जिस पर सुनवाई 7 सितम्बर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News