पंजाब में बड़ी वारदात, पूर्व सैनिक की ह/त्या

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 12:04 PM (IST)

पट्टी (पाठक): सदर पट्टी थाना अंतर्गत गांव बुर्ज नथुके में बीती रात मामूली विवाद में एक पूर्व सैनिक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी बुर्ज नथुके, शमशेर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी बुर्ज नथुके की दुकान में अपना कृषि स्टोर चलाता है और पिछले दिनों दोनों के बीच दुकान के किराए को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार देर शाम अंग्रेज सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर निजी स्कूल चौकीदार की ड्यूटी पर जा रहा था।

शमशेर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर माई का टिब्बा गुरुद्वारा के पास उसे रोक लिया और उस पर दरांती से हमला कर फरार हो गए, जिससे अंग्रेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। अंग्रेज सिंह को उसके परिजनों ने घायल अवस्था में तरनतारन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। इस दौरान थाना सरहाली की पुलिस ने परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News