Exams को लेकर शिक्षा विभाग सख्त, लापरवाही बरतने पर परीक्षा अधीक्षक Suspend
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 05:39 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जारी हैं। पंजाब सरकार ने इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, और उड़नदस्ते सक्रिय रूप से छापेमारी कर रहे हैं। इस संदर्भ में, वरिष्ठ महिला अधिकारी अमरजीत कौर दालम के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वायड की एक टीम ने गुरदासपुर के कई स्कूलों के परीक्षा केंद्रों की अचानक जांच की। इस दौरान, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के), गुरदासपुर के परीक्षा केंद्र में लापरवाही बरतने पर एक अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्र क्रमांक 241251 पर अधीक्षक के पद पर तैनात अश्वनी कुमार, लेक्चरर, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल झावर, जिला गुरदासपुर, को 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान घोर लापरवाही एवं चूक के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह परीक्षा केंद्र सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के), गुरदासपुर में स्थित है। निलंबन अवधि के दौरान, अश्वनी कुमार का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (डी.ई.ओ.), गुरदासपुर निर्धारित किया गया है।