पंजाब में 10वीं और 12वीं की टाली गई परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीबीएसई ने मंगलवार कहा कि दो अप्रैल को भारत बंद के कारण पंजाब में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की स्थगित की गई परीक्षाएं अब 27 अप्रैल को होंगी।

एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के मुद्दे को लेकर कई दलित संगठनों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर राज्य सरकार की गुजारिश पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने दो अप्रैल को होने वाले इतिहानों को टाल दिया था। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के के चौधरी ने कहा, ‘‘ पंजाब में रद्द की गई परीक्षाओं को 27 अप्रैल को कराने का निर्णय किया गया है। छात्रों को पहले आवंटित किया गया रोल न बर और परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए भी वही रहेगा।’’ कक्षा 12वीं के छात्रों को हिन्दी की परीक्षा देनी थी जबकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का फ्रेंच, संस्कृत और उर्दू का इतिहान था। 
 

Vaneet