मिसाल: मुस्लिम समुदाय ने गुरुद्वारे में खोला रोज़ा, चांद दिखने के बाद ग्रंथी ने दी सभी को ईद की बधाई

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 02:55 PM (IST)

संगरूर: पूरे देश में आज ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना वायरस के कारण बाज़ारों में त्यौहार की चमक थोड़ी फीकी पड़ गयी है। परन्तु लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए भी इस त्यौहार को मुस्लिम समुदाय धूम-धाम से मनाया। इस मौके पर एक बहुत ही खूबसूरत मिसाल देखने को मिली।

संगरूर के मलेरकोटला के गुरूद्वारे में रविवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। पिछले 14 वर्ष से चली आ रही इस परंपरा में ईद का चांद दिखने के बाद गुरुद्वारे में मुस्लिम समुदाय ने अजान देने के बाद नमाज अदा कर रोजा खोला। इस आयोजन में पंजाबी समुदाए के लोग भी शामिल हुए। चांद दिखने के बाद गुरुद्वारे के प्रमुख ग्रंथी ने सभी को ईद की बधाई दी।

Edited By

Tania pathak