एक्साइज विभाग ने पकड़ी 18 हजार किलो लाहण

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 07:42 PM (IST)

जालंधर (बुलंद,रमन): आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ छेड़ी जंग में आज एईटीसी डी.एस.गरचा के निदेर्शों पर कार्रवाई करते हुए एक्साइज इंसपैक्टर प्रशोतम पठानिया, गौतम गोबिंद ब्यास के  साथ मिलकर सतलुज दरिया के पास गांव बिलगा में छापेमारी करके 18 हजार किलोग्राम लाहण पकड़ी है।

इस बारे जानकारी देते हुए एक्साइज इस्पैक्टर प्रशोतम पठानिया ने बताया कि उन्हें लगातार ऐसी खबरें रही थीं कि इस इलाके में लाहण और कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बन रही है। इसके बाद आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और लाहण पकड़ी गई, लेकिन कोई तस्कर नहीं पकड़ा जा सका। इस मौके छापेमारी करने वालों में हैड कांस्टेबल सुखविंद्र सिंह व अशोक कुमार भी मौजूद थे।
 

Des raj