एक्साइज विभाग का सतलूज दरिया के नजदीक छापा, भारी मात्रा में देसी शराब करवाई नष्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:00 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): एक्साइज विभाग ने शाहकोट में सतलूज दरिया ने नजदीक पड़ते गांवों में आज सर्च अभियान चलाते हुए देसी शराब (लाहन) के 33 कैन बरामद किए हैं जिसमें प्रति कैन 15-15 लीटर शराब बताई गई है। कुल बरामद हुई 495 लीटर देसी शराब को बरामद करके विभाग ने मौके पर ही उसे नष्ट करवा दिया जबकि शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कई तरह के सामान को कब्जे में लिया गया है।

असिस्टेंट कमिश्नर रणजीत सिंह के दिशा निर्देषों पर सीनियर अधिकारी हरजोत सिंह व जसप्रीत सिंह ने इंस्पैक्टर रेशम माही की अध्यक्षता में एक टीम का गठन करके सर्च हेतु शाहकोट के गावों के लिए रवाना किया।

एक्साइज विभाग के जालंधर वैस्ट द्वारा हुई इस कार्रवाई के दारौन शाहकोट के आसपास के गावों में कई घंटे सर्च अभियान चलाया गया जिससे विभाग को यह सफलता हाथ लगी। आज चचोवाल गांव से शराब मिली है जबकि पिछले दिनों भी विभाग द्वारा चचोवाल गांव के नजदीक हजारों लीटर देसी शराब बरामद हुई थी लेकिन इसके बावजूद देसी शराब बनाने का गलत घंधा करने वाले अपने काम को लगातार जारी रखे हुए हैं।

आज फिर से शराब बनाए जाने की सूचना मिलने पर विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान आसपास के गावों के लोगों से पूछताछ की गई है व कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।

गड्ढों में छिपाकर रखी गई थे शराब के कैन

इस दौरान विभाग को 33 कैन बरामद हुए हैं जोकि सतलुज के पानी के गुजरने वाले स्थान के पास गड्ढे करके उसमें छिपाकर रखे गए थे। इसके बाद उसके ऊपर घासफूस व झाड़ियां इत्यादि डाली गई थी ताकि किसी को इस बारे में भनक न लगे। विभाग द्वारा सादे कपड़ों में खुफिया टीमें गावों में तैनात की गई है जोकि शराब बनाने वाले ठिकानों के बारे में जानकारियां जूटा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash