Punjab : चलते फंक्शन में नामवर होटल में आबकारी विभाग की बड़ी Raid, बिना परमिट के ..
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:21 PM (IST)
अमृतसर (इन्द्रजीत) : जिला आबकारी विभाग द्वारा एक कार्रवाई के दौरान अमृतसर के सर्किट हाउस के साथ स्थित नामवर होटल के बैंक्वेट हॉल में एक फंक्शन के दौरान बिना परमिट शराब सर्व करने की सूचना मिली है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी ललित कुमार के निर्देश पर की गई है।
इस संबंध में सहायक कमिश्नर एक्साइज अमृतसर रैड दिलबाग सिंह चीमा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी ललित कुमार को इनपुट मिला कि सर्किट हाऊस के अंदर एक नामवर होटल में फंक्शन अरैंज किया जा रहा है, जिसमें बिना परमिट के शराब शराब सर्व की जा रही है। उन्होंने बताया कि मैरिज फंक्शन के दौरान परमिट की फीस 2 हजार रुपए होती है। आबकारी विभाग की टीम ने यहां पर रेड की तो सूचना सही निकली। कार्रवाई के लिए 2 इंस्पैक्टर धर्मेंद्र शर्मा व मोहित कुमार के नेतृत्व में टीम को भेजा जहां शराब सर्व की जा रही थी।
ए.ई.टी.सी. चीमा ने बताया कि किसी भी फंक्शन को अरेंज करने के लिए एल-50 (ए) परमिट अनिवार्य होता है जो कि अधिकारियों द्वारा पूछने पर प्रबंधक पेश नहीं कर सके। विभागीय टीमों को वहां पर अंग्रेजी शराब की 6 बोतलें जब्त की गईं। चीमा ने बताया कि इस पर उनका चालान कर दिया गया है और इस संबंध में जालंधर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है और वहीं से कानून के मुताबिक जुर्माना तय किया जाएगा।
सहायक कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि यह फीस बहुत मामूली है और यह इसलिए रखी जाती है ताकि उन्हें पता चल सके कि कहां और किस मैरिज पैलेस में फंक्शन अरेंज किया जा रहा है? ताकि उसकी कैटरिंग पर मिलने वाले जीएसटी का अनुमान लगाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

