आबकारी विभाग को मिली 265 शिकायतों में से 250 पर कार्रवाई, मिली बड़ी मात्रा में अवैध शराब

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): आबकारी विभाग को 8 अगस्त तक मिली 265 शिकायतों में से 250 पर कार्रवाई की गई है। इनके आधार पर 22 एफ.आई.आर. दर्ज कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही अवैध शराब की 414 बोतलें, 19 डिब्बे, 295 लीटर अवैध शराब और 97200 किलोग्राम से अधिक लाहन को जब्त किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पक्के अपराधियों या उन इलाकों संबंधी कई शिकायतें की गई हैं जहां पिछले समय में भी शराब संबंधी गैर-कानूनी गतिविधियों की रिपोर्ट की गई थी। ऐसे मामलों में निरंतर चौकसी रखी जा रही है।

प्रवक्ता मुताबिक नाजायज शराब के कारोबार को रोकने संबंधी वचनबद्धता के हिस्से के तौर पर आबकारी विभाग का हैल्पलाइन नंबर 9875961126 शराब तस्करों की गतिविधियों में बड़ा रुकावट साबित हो रहा है। नाजायज शराब के कारोबार पर रोक पाने के लिए ऑप्रेशन रैड रोज की शुरूआत की गई है जिसके तहत पुलिस विभाग और आबकारी अधिकारियों की टीमें मिल कर आबकारी से जुड़े ऐसे सभी जुर्मों के विरुद्ध काम कर रही हैं।

Tania pathak